News PR Live
आवाज जनता की

बाढ़ का जायजा लेने केंद्रीय टीम पहुंची दरभंगा, हवाई सर्वेंक्षण से लिया बाढ़ की स्थिती का जायजा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं समस्तीपुर का दौरा

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। दरभंगा में केंद्रीय 6 सदस्यीय टीम ने हवाई सर्वें कर मंगलवार को बाढ़ का जायजा लिया। इस दौरान DM ने बाढ़-क्षति व राहत कार्य से उन्हें अवगत कराया। केंद्रीय टीम ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं समस्तीपुर का हवाई सर्वे किया है। वहीं बैठक के दौरान सर्वप्रथम दरभंगा डीएम ने त्यागराजन एस.एम. ने दरभंगा की भौगलिक स्थिति से टीम को अवगत कराते हुए बताया कि दरभंगा के कई प्रखण्ड केवटी एवं बहादुरपुर अधवाड़ा समूह से, बेनीपुर एवं हायाघाट बागमती से एवं कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर एवं गौड़ाबौराम कमला-बलान नदी में आये पानी के कारण बाढ़ प्रभावित रहा। इसके 130 पंचायत के 7.64 लाख जनसंख्या बाढ़ प्रभावित रहा।

दरभंगा के समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में  राकेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव के नेतृत्व में 06 सदस्यीय केन्द्रीय टीम जिसमें एम. रामचन्द्रडू, अपर सचिव, दिपेन्द्र कुमार, निदेशक, (पब्लिक फाईनेंस स्टेट), संजीव कुमार सुमन, निदेशक, डॉ. मान सिंह, निदेशक, शैलेश कुमार, उप सचिव शामिल थे। बैठक में प्रदीप कुमार लाल, अधीक्षण अभियंता भी शामिल थे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 410 नाव प्रशासन के स्तर से चलवाये गये, 290 सामुदायिक किचन 06 जुलाई से चलाया गया। अभी भी 75 सामुदायिक किचन चलाये जा रहे है, जिसमें 83 हजार लोग भोजन कर रहे है। कुल 02 हजार सूखा राशन का पैकेट वैसे क्षेत्रों में वितरण किया गया है, ये सभी जानकारी केंद्रीय टीम को उपलब्ध करवाया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि समस्तीपुर जिला में 03 चरण में बाढ़ आयी। बागमती, बूढ़ी गंडक एवं कलेर नदी क्षेत्र में 07 जुलाई से 01 अगस्त के बीच बाढ़ आयी, जिससे 50 गाँव के 70 हजार 867 लोग प्रभावित रहें, गंगा नदी क्षेत्र में 12 अगस्त से 29 अगस्त के बीच बाढ़ रही, जिससे 108 गाँव के 03 लाख 29 हजार 740 लोग प्रभावित रहें तथा 27 अगस्त से नून एवं बाया नदी क्षेत्र में बाढ़ आयी, जिससे 15 गाँव के 05 हजार 960 लोग प्रभावित रहें। इस प्रकार कुल – 04 लाख 06 हजार 567 लोग बाढ़ प्रभावित रहें, 08 हजार 218 जानवर प्रभावित हुए, 896 कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हुआ, 630 पशु शेड क्षतिग्रस्त हुए, 01 लाख 40 हजार हेक्टेयर में फसल प्रभावित हुआ,

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले की भौगलिक स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि बागमती नदी से ओराई, कटरा एवं गायघाट, गंडक नदी से साहेबगंज, पारू एवं सरैया तथा बूढ़ी गंडक से जिले के लगभग सभी प्रखण्ड प्रभावित रहे है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष मई में 05 गुणा तथा जून, जुलाई एवं अगस्त में 02 गुणा बारिश हुई है। जिसके कारण मुजफ्फरपुर के 12 प्रखण्ड के 138 पंचायत जिनमें 21 पंचायत पूर्णतः एवं 117 पंचायत अंशतः प्रभावित रहें। कुल 822 वार्डों के 04 लाख 40 हजार 274 जनसंख्या प्रभावित रहा। सबसे ज्यादा मीनापुर एवं सकरा प्रखण्ड प्रभावित रहा।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.