NEWSPR डेस्क। दिल्ली-बिहार के बीच चलने वाली दो ट्रेनों के समय में इंडियन रेलवे ने बदलाव करने का ऐलान किया है. बताया जाता है कि वैशाली एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में 7 दिसंबर से इंडियन रेलवे ने बदलाव किया है. रेलवे के अनुसार जयनगर से नई दिल्ली के लिए चलने वाली गाड़ी नंबर 02561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 7 दिसंबर से दिन के 2 बजे चलने के बजाय शाम 5:40 बजे खुलेगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 02562 नई दिल्ली से जयनगर एक्सप्रेस 20:40 के बदले 21:15 बजे नई दिल्ली से खुलेगी. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया जा रहा है. स्वतंत्रता सेनानी 7 दिसंबर से गाड़ी संख्या 02561 जयनगर से 17.20 बजे प्रस्थान करेगी. जो मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुज़फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर सिटी, अंरिहार, वराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, ग़ाज़ियाबाद होते हुए 15.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 02562 दिनांक 8 दिसंबर को नई दिल्ली से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी. जो अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, अंरिहार, ग़ाज़ीपुर सिटी, बलिया, सुरैमनपुर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुज़फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी होते हुए 19.23 बजे जयनगर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस/विशेष ट्रेन 7 दिसंबर से सहरसा स्टेशन से सुबह में 06.46 बजे खुलेगी. जो मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा,सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, ग़ाज़ियाबाद होते हुए 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वहीं, 8 दिसंबर को ट्रेन संख्या 02554 नई दिल्ली से 20.40 बजे प्रस्थान करके गाज़ियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर,सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी होते हुए 20.20 बजे सहरसा पहुंचेगी.