NEWSPR डेस्क। सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगातार हो रही चूक के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब उनके सुरक्षा के घेरे को अभेद बनाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने वाली स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (SSG) को और ज्यादा मजबूत करने के लिए 50 नए अफसरों और जवानों की नियुक्ति की जा रही है।
स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप में शामिल होने वाले नए अधिकारी और जवानों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा किया गया है। स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप में जो नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है उनमें तीन इंस्पेक्टर रैंक के, 11 SI रैंक के और 20 ASI रैंक के अधिकारी शामिल है। स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप में जो नए अधिकारियों की नियुक्ति हो रही है उनमें 5 महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) ने इन सभी अधिकारियों को स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप में अपना योगदान देने के लिए पत्र लिखा है।
बता दें कि बख्तियारपुर में सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक के बाद नालंदा में भी सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी थी। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बख्तियारपुर में सीएम नीतीश को युवक मंच पर चढ़कर सीएम पर हाथ चला दिया था। वहीं नालंदा में सीएम नीतीश जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने पटाखा फोड़ा था।