जाप समर्थकों ने किया रोड जाम, आगजनी कर किया प्रदर्शन

Patna Desk

बिग ब्रेकिंग न्यूज़- आज अशोक राजपथ स्थित एनआईटी रोड पर जाप (जन अधिकार पार्टी) के समर्थकों ने सड़कों को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर अपनी नाराज़गी जताई और बीजेपी का बैनर उखाड़कर उसे आग के हवाले कर दिया।

इस दौरान, समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि सरकार उनके मुद्दों की अनदेखी कर रही है। प्रदर्शन के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या और इस घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति को काबू करने के प्रयास कर रही है।

Share This Article