सुबह-सुबह मची अफरा-तफरी, LIC ऑफिस के बिल्डिंग से निकला धुआं

Patna Desk

आज सुबह करीब 5 बजे LIC ऑफिस के बिल्डिंग में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगते ही इमारत से धुआं निकलने लगा, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम ने लोद्दीपुर स्थित जिला अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी।सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर दमकल की 17 गाड़ियों को भेजा। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट और अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अजीत कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और राहत व बचाव कार्यों का नेतृत्व किया।इस भीषण आग से एलआईसी के सर्वर रूम को गंभीर नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि वहां कई कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Share This Article