BiG News – तेजस्वी पर चुनावी सभा मे युवक ने लगातार फेंकी 2 चप्पले,एक बगल से गुजरी दूसरी गोद मे गिर

Sanjeev Shrivastava

NewsPR डेस्क। बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में तमाम सियासी दलों के नेताओं का चुनावी दौरान और जनसभाओं के सम्बोधन का दौर जारी है। आम लोगो को अपनी पार्टी के दावे और वायदों के जरिए लुभाने के लिए नेतागण जगह-जगह जनसभा कर रहे हैं। सभाओ में भीड़ भी दिखाई दे रही है, लेकिन भीड़ में वे लोग भी शामिल है जो नेता से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद में देखने को मिला जब मंच पर बैठे तेजस्वी यादव पर एक युवक ने तड़तड़ 2 चप्पल फेंक दी।

दरअसल, औरंगाबाद के बभंडी में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के प्रचार में तेजस्वी यादव के लिए मंच बनाया गया था जहां उनका भाषण सुनने के लिए लोगों की भीड़ आई हुई थी। वहीं चुनावी सभा में अचानक उस समय अफरातफरी मच गई जब मंच पर बैठे तेजस्वी यादव पर एक दिव्यांग युवक ने लगातार दो बार चप्पल फेंक दी।

पहली बार फेंकी गई चप्पल तेजस्वी के बगल से गुजर गई। मगर जब तक नेता कुछ भी समझ पाते तब तक दूसरी चप्पल भी उस युवक ने तेजस्वी यादव पर फेंक दी। जो सीधे जाकर उनके शरीर पर लगी।मंच पर बैठे नेता और तेजस्वी यादव यह सब देख चौंक गए।

आनन-फानन उस दिव्यांग युवक को किसी तरह शांत कराया गया। तब जाकर तेजस्वी यादव ने अपना भाषण देना शुरू किया। वैसे तेजस्वी यादव ने भी इस चप्पल प्रकरण को कुछ खास तवज्जो नहीं दी और भाषण देकर वहां से चलते बने।

बता दें कि औरंगाबाद जिले में तेजस्वी यादव ने तीन सभाएं कीं जिसमें कुटुम्बा विधान सभा के बभांडी, रफीगंज और औरंगाबाद शामिल है।औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश राम हैं। वे पिछली बार यहां से कांग्रेस के टिकट पर ही विधायक चुने गए थे

Share This Article