भारी मात्रा में चरस हुआ बरामद, एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से भारी मात्रा में नारकोटिक्स बरामद किया गया है. रक्सौल पुलिस ने लगभग 30 लाख रूपये के चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल थाना क्षेत्र के कोइरीया टोला स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई में पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया हरीवाटिका चौक निवासी किशन तिवारी को गिरफ‍्तार किया है.

बताया जा रहा है की युवक रक्सौल के काली मंदिर के पास किराये के मकान में रहता था. इसकी जानकारी देते हुये एसडीपीओ ने बताया कि युवक अपने पीठ पर बैग टांगा हुआ था, जिसमें दो पैकेट में कुल 900 ग्राम अतिप्रतिशोधित चरस रखा हुआ था.

वही आपको बता दें की गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी है.

Share This Article