नरकटियागंज: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की सी-समवाय भिखना ठोरी इकाई ने एक बड़ी तस्करी को विफल कर दिया है। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर SSB के सहायक उप निरीक्षक (ASI) कुला रंजन डेका अपनी टीम के साथ सीमा स्तम्भ संख्या-435 के पास गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को नेपाल से भारत की ओर आते देखा।
SSB की टीम को देखते ही व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो पैकेट चरस बरामद हुए, जिनका कुल वजन 1.05 किलोग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए तस्कर की पहचान
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान टहल पासवान के रूप में हुई है, जो पश्चिम चंपारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 03, ग्राम साउथ तेलुआ का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह चरस को नेपाल से भारत में लाकर बेचने की मंशा से तस्करी कर रहा था।
फिलहाल SSB ने जब्त सामग्री और अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों के सुपुर्द कर दिया है। सीमा पर इस तरह की तस्करी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बलों ने गश्त और निगरानी और तेज कर दी है।