मधुबनी – लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गंगा सागर तालाब के तट पर श्रद्धालुओं ने संध्या अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। व्रतियों ने विभिन्न प्रकार के फलों और पारंपरिक पकवानों के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
पूजा स्थल पर विशेष व्यवस्था-
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंद्र पूजा समिति द्वारा प्रकाश, ध्वनि और दूध की व्यवस्था की गई थी।वहीं, नगर निगम द्वारा सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया।
सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम-
जिला प्रशासन ने छठ पूजा के शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी। अधिकारी और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।मधुबनी के गंगा सागर तालाब पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां हजारों श्रद्धालु छठ मईया की आराधना में लीन रहे।