NEWS PR DESK- पटनाः छठ महापर्व के पहले अर्घ्य के अवसर पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ पटना स्थित बीएमपी तालाब पहुंचे, जहां उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान पूरा वातावरण छठ गीतों, मंत्रों और श्रद्धा की भावना से गूंज उठा।

संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि “छठ केवल पर्व नहीं, बल्कि यह आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। हर साल हमारा परिवार पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ छठ मनाता है। यह पर्व समाज में स्वच्छता, एकता और सकारात्मकता का संदेश देता है।”

इस मौके पर पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार की सांस्कृतिक पहचान और लोक परंपराओं में छठ का विशेष स्थान है, और आने वाली पीढ़ियों को भी इस लोकपर्व की पवित्रता और महत्व से जोड़ना चाहिए।

अर्घ्य के दौरान बीएमपी तालाब परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सभी ने मिलकर सूर्य देव से परिवार और समाज की खुशहाली की कामना की।