उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा कर लिया है। इसी के साथ चार दिवसीय छठमहा पूजा का समापन हो गया। इससे पहले कल बीते हुए गुरुवार की शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया थाकैमूर। उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न हो गया। बता दे की छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ खूब देखी गयी। जिला मुख्यालय भभुआ के राजेंद्र सरोवर घाट, भभुआ अस्मशान कालीघाट नदी तट के अलावे बेतरी तालाब, भगवानपुर,रामपुर,चैनपुर, चांद, मोहनियां,दुर्गावती, कुदरा, रामगढ़, नुआँव प्रखंडों के नदी तालाबों समेत अन्य छठ घाटों पर हजारों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले। भभुआ जिला मुख्यालय समेत अन्य सभी प्रखंडों व पंचायतों में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए. रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सजे हुए थे। उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया. इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। इससे पहले कल यानी गुरुवार शाम की शाम छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था।नेताओं और अधिकारियों ने दी सभी कैमूर जिले वासियों को बधाई और शुभकामनाएं।
भगवानपुर पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष व प्रत्याशी पैक्स उपेंद्र पांडे ने भगवानपुर पंचायत स्थित सभी छठ घाटो पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे। मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष व पैक्स उम्मीदवार भगवानपुर उपेंद्र पांडे ने भगवानपुर पंचायत स्थित आसपास के सभी गांवों में अपने समर्थकों के साथ जाकर छठ घाटों पर छठ ब्रतीयों से मिल हो रहे छठ पूजा को प्रणाम किया। मौके पर भगवानपुर पंचायत के मुखिया सह पैक्स प्रत्याशी उपेंद्र पांडे ने कहा छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं और भक्तों को लोक आस्था, प्रकृति के आराधना तथा भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व ‘छठ’ के चौथे दिन ‘उषा अर्घ्य’ की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. छठि मइया की कृपा से सबका जीवन सुख-समृद्धि, वैभवशाली, शांति तथा आरोग्यता से परिपूर्ण और मंगलमय हो।