NEWSPR डेस्क- CM नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक भी अब संदेह के घेरे में है. लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को ही मुख्यमंत्री ने DGP, सचिव के साथ समीक्षा बैठक की थी, और कई दिशा निर्देश भी जारी किए थे. लेकिन बैठक के बाद भी अपराधियों के ऊपर DGP नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. अपराधी खुलेआम लॉ एंड ऑर्डर को ठेंगा दिखा रहे हैं.
आपको बता दें कि समीक्षा बैठक के महज कुछ ही घण्टों के अंदर मुजफ्फरपुर में नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप, राजधानी पटना के बिहटा में लूट, बुद्धाकॉलोनी थाना अंतर्गत एक हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रशांत किशोर के घर भीषण चोरी, नौबतपुर से बच्चे की गुमशुदगी, जैसे दर्जनों संज्ञेय वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है.
गौरतलब है कि CM नीतीश कुमार 5वीं बार अधिकारियों के साथ लॉ एंड ऑर्डर को ठीक करने के लिए समीक्षा बैठक कर चुके हैं. अब ऐसे में पुलिस की कार्यशैली और गश्ती भी सवालिया निशान के घेरे में है.
पटना से चंद्रमोहन के साथ विक्रांत की रिपोर्ट…