पटना, 14 जुलाई 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कंकड़बाग, पटना में आर० झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का शिलान्यास किया। जन-निजी भागीदारी (PPP मॉडल) के तहत बनने वाले इस अति-विशिष्ट नेत्र अस्पताल की आधारशिला कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन में भी भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष अस्पताल की 48 वर्षों की यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। साथ ही, अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रस्तावित भवन की योजना, उन्नत सुविधाओं और अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित उपकरणों की प्रस्तुति भी दी गई। जानकारी दी गई कि यह नेत्र अस्पताल दिसंबर 2026 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि किसी को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। यह नेत्र अस्पताल आम लोगों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।”
कार्यक्रम में आर० झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।