पटना, 29 अप्रैल 2025:बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी और महज 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी श्री वैभव सूर्यवंशी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी ने अपनी मेहनत और असाधारण प्रतिभा के बल पर न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। वे भारतीय क्रिकेट के भविष्य की एक नई किरण हैं। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि वैभव आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करेंगे।मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर राज्य सरकार की ओर से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की भी घोषणा की। उल्लेखनीय है कि वैभव ने पूर्व में 12 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री से 1 अणे मार्ग, पटना में भेंट की थी, जहां मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।यह उपलब्धि न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है।