मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अवैध खनन की रोकथाम में योगदान देने वाले बिहारी योद्धाओं का किया सम्मान

Patna Desk

पटना, 2 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ भवन में खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने वाले बिहारी योद्धाओं का सम्मान किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 24 योद्धाओं के खातों में सम्मान स्वरूप पुरस्कार राशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की।

अवैध खनन से राजस्व की चोरी रोकने में मदद करने वालों को यह सम्मान राशि दी गई है। ट्रैक्टर से जुड़े मामलों की जानकारी देने वालों को 5,000 रुपये और ट्रक की जानकारी देने वालों को 10,000 रुपये की राशि प्रदान की गई।खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव, श्री नर्मदेश्वर लाल, ने विभाग की गतिविधियों और अवैध खनन की रोकथाम में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी। इसके साथ ही, विभाग के कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article