मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में किया वर्चुअल रियलिटी थिएटर का उद्घाटन

Jyoti Sinha

पटना में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारामंडल में अत्याधुनिक वर्चुअल रियलिटी (VR) थिएटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की भी शुरुआत हुई।

नई तकनीकी परियोजनाओं का शुभारंभ
सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रियलिटी थिएटर के अलावा एस्ट्रो पार्क, भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शन बस सेवा, इंटर्नशिप पोर्टल और ऑब्जर्वेटरी डोम के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया। इन पहल के माध्यम से छात्रों, शोधकर्ताओं और विज्ञान में रुचि रखने वाले युवाओं को नए अवसर और दिशा मिलेगी।

शैक्षणिक पाठ्यक्रम की भी शुरुआत
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर, पटना में एम.टेक स्तर पर जियो-इन्फॉर्मेटिक्स पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध और तकनीकी विकास को बल मिलेगा।

युवाओं और बच्चों के लिए अवसर
साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग का मानना है कि वर्चुअल रियलिटी थिएटर और एस्ट्रो पार्क बच्चों और युवाओं के बीच एस्ट्रोनॉमी और विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन परियोजनाओं के माध्यम से युवाओं को आधुनिक तकनीक और विज्ञान में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा।

Share This Article