पटना न्यूजPR डेस्क – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मधुबनी जिले के लौकही में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित 650 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सूर्य प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय, लौकही परिसर में बने हेलीपैड पर उतरे, जहां से निश्चय रथ पर सवार होकर उन्होंने रोड शो किया। रास्ते में स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
🚧 मुख्य परियोजनाओं का विवरण:
🛣️ 178 करोड़ की लागत से ROB का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय उच्च पथ-527 बी और खजौली-जयनगर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे समपार संख्या-39सी पर एक आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) का शिलान्यास किया। इस पुल के बनने से जयनगर बाजार जाने वाले यात्रियों को रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम और अतिरिक्त दूरी से निजात मिलेगी।
💧 264.93 करोड़ रुपये की नदी पुनर्जीवन योजना
जल संसाधन विभाग द्वारा पुरानी कमलाधार, जीवछ कमला, पुरानी कमला नदी और मरनी कमला के पुनर्जीवन हेतु बड़ी योजना की शुरुआत हुई। इस योजना से खजौली, राजनगर, पंडौल (मधुबनी) एवं दरभंगा जिले के 8 प्रखंड लाभान्वित होंगे। यह योजना लगभग 160 किलोमीटर क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई सुविधा में मदद करेगी।
🏞️ 161.08 करोड़ की सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण योजना
पुरानी कमला और जीवछ कमला नदी पर 4 बीयर एवं संरचनाएं बनाकर उन्हें आपस में जोड़ने की योजना से मधुबनी और दरभंगा जिले में 6089 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी। इससे जलीय खेती जैसे मछली, मखाना, सिंघाड़ा आदि को भी बढ़ावा मिलेगा।
🚌 14.53 करोड़ की लागत से नया अंतर्राज्यीय बस अड्डा
शहर में ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए रामपट्टी के निकट एक आधुनिक बस स्टैंड का शिलान्यास किया गया है, जो मधुबनी शहर से लगभग 5 किमी दूर स्थित है।
🛕 31.13 करोड़ रुपये से फुल्हर स्थान का विकास
हरलाखी प्रखंड स्थित फुल्हर स्थान—जहाँ देवी सीता और श्रीराम का प्रथम मिलन हुआ था—को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए योजना शुरू की गई है। इससे स्थानीय पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
🙏 पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने स्व. हरि प्रसाद साह की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि उनका समाज और राजनीति में अहम योगदान रहा है।
👥 उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मधुबनी प्रभारी मंत्री लेशी सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सांसद संजय कुमार झा, सांसद रामप्रीत मंडल, सहित कई जनप्रतिनिधि और वरीय अधिकारीगण मौजूद थे।