बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Patna Desk

पटना, 17 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के बख्तियारपुर में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अमर शहीदों स्व० डुमर सिंह, शहीद नाथुन सिंह यादव, स्व० मोगल सिंह, स्व० पं० शीलभद्र याजी और स्व० कविराज रामलखन सिंह ‘वैद्य’ की आदमकद प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ये प्रतिमाएं क्रमशः गणेश उच्च विद्यालय, नया बाईपास, प्रखंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और नवनिर्मित डाकबंगला परिसर में स्थित हैं।समारोह में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, जनप्रतिनिधिगण और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share This Article