कटिहार के बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत मे स्थित बीएम कालेज के प्रांगण मे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्भावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरो पर है ।
स्थानीय विधायक विजय सिंह निषाद भी अपने कार्यकर्ताओं व एनडीए के घटक दलो के साथ कार्यक्रम स्थल का देख रेख मे लगे हुए है। वही जिला के तमाम पदाधिकारियो का दौरा लगतार जारी है विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वही कार्यक्रम को लेकर बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल भी तैयार करवाया जा रहा है जो अपने अंतिम रूप मे है। कार्यक्रम के सभा स्थल पर पुर्णिया से आईजी राकेश राठी भी पहुचे व सभा स्थल का बारीकी से निरक्षण किया ।
हेलीपैड का काम भी अंतिम रूप से है जो सभा स्थल से पूरब तरफ करीब तीन सौ मीटर के दुरी पर है। मौके पर कटिहार के आरक्षी अधिक्षक वैभव शर्मा अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चन्द्र चौधरी प्रोग्राम पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार बिडियो किशोर कुणाल बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार समेत तमाम पदाधिकारी मौजुद रहे । वही बरारी के विधायक बिजय सिंह निषाद अपने कार्यकरता राजकुमार गुप्ता बरारी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा बीजेपी एमएलसी प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती के साथ सभा स्थल पर मौजूद रहे। वही बिधायक बिजय सिंह ने बताया की आने वाले 16 अक्टुबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्षो से विस्थापितो के बिच पुर्नवास के लिए जमीन का पर्चा बाटेंगे ।