दोपहर का भोजन नहीं मिलने पर थाली पीटते थाने पहुंचे बच्चे

Patna Desk

भागलपुर नाथनगर गोसाईंदासपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर के कुव्यवस्था का खामियाजा वहां के छात्र छात्राओं पर भी पड़ रहा है पढ़ाई की बात तो दूर गई,अब नियत समय पर सभी बच्चे को खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है दोपहर जब लगभग दर्जन भर से अधिक बच्चे को मिड डे मील नहीं मिला तो वह उग्र हो गए और थाली पीटते हुए,थाने की राह पकड़ ली लगभग दो दर्जन बच्चे थाना पर पहुंचे और थालियां पीटकर थानेदार की भी नींद हराम कर दी।बच्चों ने बताया कि हमें वहां खाने की मुक्कमल व्यवस्था नहीं दी जाती है और यह समस्या स्थाई रूप ले लिया है।तब थानेदार ने बच्चों को समझा बुझाकर वापस स्कूल भेजा और मामले का गहन पड़ताल के लिए अपने एक पदाधिकारी को स्कूल भेजा।सातवीं कक्षा की छात्रा काजल कुमारी और छठी कक्षा की छात्रा गीता कुमारी ने बताया कि स्कूल में तो मिड डे मील अच्छा नहीं बनता है।

शुक्रवार को अच्छा बनता है तो दर्जनों छात्रों को भोजन नहीं मिलता है जब हम लोग भोजन के लिए गए तो बोला गया खाना खत्म हो गया तब हमलोग थाली पीटते हुए थाने पहुंचे स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को 363 बच्चे उपस्थित हुए थे।लगभग आधा दर्जन बच्चों का खाना घट गया था। लेकिन राजनीति और कूटनीति के तहत इस मामले को तूल दे दिया गया साढ़े 12 बजे टिपिन होता है,कुछ बच्चे घर चले जाते हैं ।जिसको लेकर यह समस्या उत्पन्न हो जाती है वहीं मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा ने वार्ड पिंकू पासवान के द्वारा स्कूल में खाना बनाने और वितरण करने पर आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि जब से वार्ड स्कूल में खाना बनवा रहा है।तब से यह समस्या उत्पन्न हो रही है इसलिए स्कूल प्रबंधन को वार्ड को इस व्यवस्था से हटा देना चाहिए।

Share This Article