चिराग पासवान का राजद-कांग्रेस पर हमला, बिहार बंद और जीएसटी राहत पर दिया बड़ा बयान

Jyoti Sinha

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में नवसंकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उनका कहना है कि “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विज़न को आगे बढ़ाना ही उनकी प्राथमिकता है।बिहार बंद पर प्रतिक्रियाबिहार बंद को लेकर उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेताओं ने एनडीए और प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। चिराग ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सहित विपक्षी दलों के नेता प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं, जबकि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा – “आप हमारी नीतियों से असहमत हो सकते हैं, लेकिन गाली-गलौज करना अनुचित है। प्रधानमंत्री आपसे उम्र में बड़े हैं और उनका सम्मान होना चाहिए।”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अतीत में राजद के नेताओं ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उनकी मां के लिए भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, लेकिन आज तक इसकी निंदा नहीं की गई।

इससे साफ है कि राजद अपने कार्यकर्ताओं को ऐसे आचरण के लिए मौन सहमति देता है।जीएसटी राहत पर प्रतिक्रियाजीएसटी में राहत को लेकर चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से मध्यम वर्ग और छोटे उद्योगों की मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है। कई वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया है, जिससे दिवाली से पहले बड़ी आबादी को राहत मिली है।सीट बंटवारे पर बयानआगामी चुनावों को लेकर सीटों की मांग पर चिराग ने कहा कि इस विषय पर गठबंधन के अंदर बातचीत होगी और फिर सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी दलों को सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलेगी।

Share This Article