चिराग पासवान ने एक बार फिर से किया नीतीश पर हमला, उनके शासनकाल पर उठाये सवाल

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR डेस्क -बिहार विधानसभा चुनाव का कल आखिरी चरण पर चुनाव होने वाला हैं और चुनावी प्रचार और प्रसार के दौरान पार्टियों का एक दूसरे पर वार आम बात हैं और इसी बीच एक बार फिर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार और उनके शासनकाल पर सवाल उठाये हैं और हमला किया हैं.चिराग ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा की यही वो समय हैं जब हम बिहार को बर्बाद होने से बचा सकते हैं और 30 साल से बदहाल रहे बिहार को लेकर बिहार के अधिकारियों से ख़ास अपील की हैं.
चिराग पासवान ने आगे अपने बयान में कहा कि’’ पिछले 30 साल में बदनाम से बदहाल बिहार होने के कारण बिहार सरकार के अंतर्गत सभी अधिकारियों का परिवार पटना या दिल्ली में रहता है और वह खुद पूरी ज़िंदगी अलग अलग ज़िलों में परिवार के बिना बिताते है. यह कैसी ज़िंदगी आप जीने के लिए बेबस है. यही समय बिहार को और बर्बाद होने से बचाने का.”
इसके पहले भी सीएम नितीश कुमार के संन्यास लेने वाले बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार किया था और कहा था कि’’ साहब ने कहा है की यह उनका आख़िरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू. फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग? बता दें कि इससे पहले भी चिराग पासवान कई बार नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर हमला कर चुके हैं और उनके शाशनकाल पर सवाल खड़े कर चुके हैं. उन्होंने आगे आपने बयान में कहा की अगर उनकी सरकार बनी तो नल जल योजना घोटाले की जांच कराएंगे और दोषी चाहे वो अधिकारी हो या सीएम सब को वह जेल भेजवाएंगे.

Share This Article