हाजीपुर में चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी: राहुल गांधी पर बोले, सेना पर बयान को बताया शर्मनाक

Patna Desk

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने हाल ही में हाजीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर राय रखी।

उन्होंने जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को बिहार में प्रशासन द्वारा रोके जाने की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी।चिराग पासवान ने कहा कि इन नेताओं को रोके जाने का निर्णय स्थानीय प्रशासन ने मौजूदा हालात के आधार पर लिया होगा, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अराजकता ना फैले।

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन का कर्तव्य होता है कि वह जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखे। उनके मुताबिक, ऐसे फैसले तात्कालिक परिस्थितियों और खुफिया जानकारी के आधार पर ही लिए जाते हैं।पासवान ने राहुल गांधी के बिहार आने की इच्छा भी जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बिहार में एक लंबी राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है, और ऐसे में राहुल गांधी का स्वागत होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डीएम और एसपी जैसे अधिकारी बिना किसी ठोस कारण के किसी भी व्यक्ति को नहीं रोकते।इसके साथ ही, चिराग पासवान ने मध्य प्रदेश के एक मंत्री द्वारा सेना को लेकर दिए गए विवादित बयान की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियाँ बेहद निंदनीय और शर्मनाक हैं। पासवान ने कहा कि यदि उनकी पार्टी का कोई सदस्य ऐसा बयान देता, तो उसे तुरंत पार्टी से बाहर कर दिया जाता। उन्होंने सभी राजनीतिक नेताओं से अपील की कि वे सेना के प्रति सम्मान बनाए रखें।इस बयानबाज़ी के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, और चिराग पासवान के रुख को एक संतुलित राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article