चिराग पासवान ने किया पिंडदान, पिता को याद कर हुए भावुक…

Sanjeev Shrivastava

 

NEWSPR डेस्क। अपने पिता को खोने का गम झेल रहे चिराग पासवान हर परंपरा का निर्वहन करते वक्त भावुक हो जा रहे हैं. आज चिराग पासवान गंगा घाट पर पिंडदान करने पहुंचे. इस दौरान परिवार के सारे लोग साथ थे.

चिराग पासवान ने भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए गंगा किनारे पिंडदान किया. पिंडदान के रस्मों के दौरान कई बार चिराग इमोशनल हो गए और उनकी आंसू छलक आए. चिराग को इमोशनल होता देख परिवार के दूसरे लोगों ने उन्हें हिम्मत दी और फिर पूरे रिति रिवाज के साथ गंगा किनारे पिंडदान किया गया.

आपको बता दें कि 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान का निधन इलाज के दौरान अस्पताल में हो गया था. राष्ट्रीय सम्मान के साथ 10 अक्टूबर की शाम पटना के दीघा स्थित जर्नादन घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान भी चिराग कई बार रोते नजर आए. मुखाग्नि देने के वक्त को चिराग पासवान बेहोश हो गए थे. जिसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हे संभाला.

 

Share This Article