अम्बेडकर छात्रावास के छात्रों से मिले चिराग पासवान, होस्टल खाली करने के आदेश पर जताया आक्रोश, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान अम्बेडकर छात्रावास पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कियें एवं वहां उपस्थित छात्रों से मिले। राजकीय अम्बेडकर, कल्याण बालक छात्रावास, थियोसोफिकल छात्रावास और सैदपुर के छात्रों ने सरकार पर साजिश के तहत छात्रावास खाली कराने का आरोप लगाया और अपनी समस्याओं से चिराग पासवान को अवगत कराया। छात्रों ने इस पर अविलम्ब रोक लगाने को लेकर अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा।

छात्रों का कहना है कि सरकार द्वारा सेनेटाइज कराने की बात कह कर छात्रावास को खाली कराना चाहती है, जबकि छात्रावास में रहने वाले छात्रों के पास दूसरा कोई व्यवस्था सरकार द्वारा मुहैया नही करायी जा रही है। ऐसे में छात्रावास को खाली करना उन सभी छात्रों के लिए एक गम्भीर समस्या बन कर उभरी है। जिसपर सरकार को अविलम्ब रोक लगाने की आवश्यकता है।

चिराग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के सभी जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी जिलों में अवस्थित अम्बेडकर छात्रावास को खाली करवाने का आदेश दिया गया है जो काफी दुखद और दलित विरोधी है। चिराग ने आगे कहा छात्रावास को खाली नहीं किये जाने पर अनु0 जाति/अनु0 जनजाति के छात्रों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र को रद्द करने की सरकार द्वारा धमकी देना पूरी तरह गैर संविधानिक है। सरकार से आग्रह किया है कि अनु0 जाति/अनु0 जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के आदेश जिसमें विभाग द्वारा अम्बेडकर कल्याण छात्रावास का खाली कराने का आदेश को तत्काल वापस लें।

Share This Article