केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मंगलवार को नालंदा जिले के आस्थावां विधानसभा अंतर्गत उत्तरथू गांव पहुंचे, जहां उन्होंने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सेना के जवान सिकंदर राउत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।चिराग पासवान ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों की देखभाल सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि सभी राजनीतिक दलों और समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी है।
इससे उन्हें मानसिक और सामाजिक समर्थन मिलेगा।इस अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश के एक मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए विवादित बयान की भी कड़ी आलोचना की। चिराग ने इसे न सिर्फ शर्मनाक, बल्कि पूरी तरह से निंदनीय और अस्वीकार्य करार दिया। उन्होंने दो टूक कहा, “अगर इस तरह का कोई नेता हमारी पार्टी में होता, तो उसे जीवनभर के लिए निष्कासित कर देता।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह एक गठबंधन का हिस्सा हैं और गठबंधन धर्म के अंतर्गत सीमाएं होती हैं, लेकिन वह अपने विचार और सुझाव खुलकर रखते रहेंगे।चिराग पासवान ने अंत में कहा कि सेना देश का गौरव है और राजनीतिक लाभ के लिए सैन्य अधिकारियों का नाम घसीटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है।