चुनाव प्रचार के आखरी दिन मुजफ्फरपुर पहुंचे चिराग पासवान, एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में की अपील

Jyoti Sinha

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है, इसको लेकर चुनाव प्रचार आज शाम के बाद थम जाएगा, वही पक्ष हो या विपक्ष जनसभा और रोड शो में अपनी ताकत झोककर अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में उतरे हुए है, इसी दौरान मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी कोमल सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. हालाकि आज प्रचार प्रसार के आखरी दिन होने की वजह से कुछ ही मिनटों में सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान लौट गए. बता दें की अपने नेता के आगमन में देरी होने की वजह से पलभर के समर्थको में रोष देखने को मिला लेकिन जैसे ही चिराग पासवान सभा को संबोधित करने पहुंचे की लोगो की भारी हुजूम देखने को मिली.

वही सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने M Y समीकरण पर निशाना साधते हुए कहा की मेरा M Y समीकरण मतलब है महिला और देश के युवा, साथ ही राजद पर तंज कसा और जाते जाते अपने प्रत्याशी के समर्थन में लोगो से अपील की.

Share This Article