NEWSPR डेस्क। लोजपा सांसद चिराग पासवान मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे और जहानाबाद रवाना हुए। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर सांसद ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उपचुनाव को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार लगातार हमारे नेता का अपमान कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश ने जीते जी रामविलास पासवान को अपमानित तो किया ही लेकिन मरणोपरांत भी वे दिवंगत नेता को अपमानित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि पर भी उन्होंने उनका अपमानकिया। उनके अनुकम्पा पर जो मंत्री बने हैं, उनको जवाब देना होगा कि वो किस मुंह से रामविलास को भगवान कहते हैं। वहीं उपचुनाव के परिणाम पर सांसद ने कहा कि नीतीश जी की पार्टी तीसरे और चौथे स्थान के लिए लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने हमारी पार्टी को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नाम दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि रामविलास पासवान का असली उत्तराधिकारी कौन है।