चिराग पासवान का तेजस्वी पर वार — एनडीए में कोई भ्रम नहीं…

Patna Desk

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला।चिराग पासवान ने साफ कहा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पूरी तरह एकजुट है और मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर कोई असमंजस नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़ेगा।इंडी अलायंस की पटना में प्रस्तावित बैठक पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा — “बैठक तो होने दीजिए, लेकिन इनके बीच अंदरूनी कलह और वर्चस्व की जंग चल रही है।”तेजस्वी यादव के दावों को खारिज करते हुए उन्होंने आगे कहा कि “लोकसभा चुनाव के समय भी बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन नतीजा सभी ने देख लिया। इनकी सच्चाई जनता के सामने है।”

Share This Article