NEWSPR DESK NALANDA- नालंदा में फरवरी माह के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का आगमन तय हुआ है। उनके आगमन को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सिलसिले में पार्टी प्रवक्ता सौरभ मिश्रा और जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने कार्यकर्ताओं के साथ बिहार शरीफ में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि चिराग पासवान जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और वहां चुनावी शंखनाद करेंगे। यह कार्यक्रम आगामी चुनावों के लिए पार्टी को संगठित और सशक्त बनाने का प्रयास है।
पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ तैयारी करें। इस दौरान चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई और आगामी कार्य योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया।चिराग पासवान के इस दौरे को लेकर जिले में राजनीतिक माहौल गर्म होने की संभावना है। जनता के बीच उनकी उपस्थिति को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।