चिराग पासवान का बड़ा ऐलान: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ! बोले – ‘अब लड़ाई बिहारियों के लिए है’

Patna Desk

बिहार की राजनीति में इस समय बड़ी हलचल मची हुई है। भोजपुर के आरा से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को ऐलान किया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे! आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित “नव संकल्प महासभा” में उन्होंने यह ऐतिहासिक घोषणा की।

चिराग ने दिखाई विधानसभा चुनाव की मंशा

चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा,

“मैं बिहार के लिए नहीं, बिहारियों के लिए विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मेरा गठबंधन किसी दल से नहीं बल्कि बिहार की जनता से है।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि लोजपा (रामविलास) सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ‘बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट’ के अपने पुराने नारे को दोहराते हुए कहा कि यही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

जनता तय करेगी सीट, मैं वहीं से लड़ूंगा

उन्होंने अपने भाषण में भावुक होते हुए कहा,

“जब अपनों ने घर से निकाल दिया, तब बिहार की जनता ने मेरा साथ दिया। अब यह जनता ही तय करेगी कि मैं किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूं। जहां कहेंगे, वहीं से चुनाव लड़ूंगा।”

विपक्ष पर तीखा वार

चिराग ने अपने भाषण में विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह मान बैठे थे कि चिराग अब खत्म हो चुका है।

“लोग भूल गए कि मैं शेर का बेटा हूं। मुझे और मेरी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई थी, लेकिन जनता ने साबित कर दिया कि चिराग अब और मजबूत होकर लौटा है।”

Share This Article