विधानसभा चुनाव में महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री और एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने तीखा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह केवल व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की लड़ाई है। चिराग ने कहा, “सहनी साहब को ही देख लीजिए, अपना समझौता हो गया। खुद डिप्टी सीएम बनने की घोषणा हो गई और बाकी चीजें भूल गए। अपने समाज के लोगों के लिए लड़ पाए या नहीं, यह कोई नहीं देख रहा।”
चिराग पासवान ने महागठबंधन पर यह भी आरोप लगाया कि उनके घटक दल चुनाव प्रचार में अभी तक सक्रिय नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दल के उम्मीदवारों के लिए बहुत प्रचार किया, लेकिन महागठबंधन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया। उनके अनुसार, ये लोग बिहार और बिहारियों के हित में नहीं सोचते, केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए काम कर रहे हैं।
मुस्लिम वोटर्स को लेकर चिराग ने कहा कि महागठबंधन की कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में उनके पिता ने कहा था कि एक मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाया जाए, लेकिन तब इसे लागू क्यों नहीं किया गया। उनका कहना था कि महागठबंधन के लिए मुसलमान केवल वोट बैंक हैं और जितनी जल्दी वे यह समझ लें, उतना बेहतर है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।