चिराग पासवान की बढ़ी सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दिया Z कैटेगरी की सुरक्षा

Patna Desk

चिराग पासवान की सुरक्षा को गृह मंत्रालय द्वारा Z कैटेगरी में अपग्रेड किया गया है। यह निर्णय उनकी बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों और हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। Z कैटेगरी की सुरक्षा में उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रबंध होते हैं, जिनमें सशस्त्र गार्ड्स और विशेष प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती शामिल होती है।

चिराग पासवान की सुरक्षा में अब CRPF के जवान तैनात होंगे, जिसमें 33 सुरक्षागार्ड, 10 स्थायी गार्ड्स, 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (PSO) और 12 कमांडो तीन शिफ्ट में उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। इसके अलावा, 2 वॉचर्स और 3 ट्रेंड ड्राइवर भी हमेशा उनके साथ रहेंगे।उनकी पार्टी और समर्थकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है, जिससे उनके समर्थकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ी है। गृह मंत्रालय समय-समय पर सुरक्षा समीक्षा करता है और इसी के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।

Share This Article