औरंगाबाद में चाउमीन का पैसा मांगना पड़ा भारी, ग्राहक ने विक्रेता को मारी गोली, अस्पताल जाने के क्रम में मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में चाउमीन को लेकर गोलीबारी हुई। जिसमें एक की मौत हो गई तो एक शख्स घायल हो गया। मामला जिले के ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। जहां चाउमीन का पैसा मांगने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी शुरू हो गई। मृतक युवक की पहचान राजेश साव के पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है। जबकि जख्मी की पहचान अमित कुमार गौरव के रूप में की गयी है। घटना रविवार की रात्रि आठ बजे के आसपास की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार रामनगर गांव निवासी राजेश साव का पुत्र पवन कुमार गांव में ही ठेला लगाकर चाउमिन का व्यवसाय करता था। रविवार की रात गांव के भूषण यादव ने उधार चाउमिन की मांग की। चाउमीन देने के बाद जब पैसे की मांग की गई तो इसको लेकर दोनों में तू-तू मैं-में हो गई। भूषण यादव पर घर से हथयार लाकर गोली चलाने का आरोप है।

जिससे पवन और अमित को गोली लग गई। पवन कुमार को सिर के पीछे गोली लगी तो अमित कुमार को सिर के पास गोली छूकर निकल गई। घटना के बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी पवन कुमार को इलाज के लिये दाउदनगर ले गया ले जाया गया। जहां से उसकी स्थिति को गम्भीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। मौके पर खुदवां थाना की पुलिस भी पहुंच गई। पटना लेकर जाने के क्रम में पवन की मौत हो गई। पवन की मौत के बाद कार्रवाई को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिसे काफी मशक्कत के बाद काबू में लाया गया।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article