मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता के बेटे की खुदकुशी मामले में CID करेगी जांच,पिता के इंसाफ लिए रोहित ने दी थी जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के बेटे के खुदकुशी मामले में अब सीआईडी जांच करेगी। इस बात की जानकारी एसपी ने दी। रोहित की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच का कार्य सीआईडी को भेजा जा रहा है। जहां तक पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया उसके आगे अब सीआईडी अनुसंधान कर मामले का खुलासा करेगी और आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करेगी।

बता दें मोतिहारी के हरसिद्धि से सामने आई खबर ने एक बार फिर से सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिता के हत्यारों को सजा नहीं मिलने पर 14 साल के बेटे ने खुद को आग लगा ली और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के तत्काल बाद परिजनों ने उसे मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। रोहित अपने पिता को इंसाफ दिलाने की मांग लेकर गुरुवार को मोतिहारी के एसपी ऑफिस पहुंचा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद वह परेशान होकर घर लौट गया और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। निराश, हताश रोहित ने एक घर की छत पर अपने ऊपर केरोसिन डाला और आग लगा ली। इसके बाद पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वह नीचे कूद गया। इलाज के दौरान मोतिहारी के निजी अस्पताल में हुई मौत के बाद हरसिद्धि बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा है। साथ हीं कई थानों की पुलिस एहतियात के तौर पर मुस्तैद है।

आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के बड़े भाई विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आग लगाने की घटना की जानकारी नहीं थी। साथ ही कहा कि भतीजा रोहित भाई विपिन अग्रवाल की हत्या में पुलिस की कार्रवाई साजिशकर्ताओं के खिलाफ नहीं होने से सदमें में था। इसी सदमें के कारण ही उसने आत्महत्या कर लिया।

वहीं मोतिहारी नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी और विपिन अग्रवाल के संबंधी वीरेन्द्र जलान ने कहा कि समाज के लिए कार्य करने वाले के साथ ऐसी बदसलूकी होगी,जिसका अंदाजा नही लगाया जा सकता। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से समाजिक कार्य करने वाले आगे आने के पहले सोचने को विवश होंगे। वहीं एसपी कुमार आशीष ने सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर को दिखाते हुए कहा कि रोहित अपने चाचा के साथ मिलने आया था,लेकिन उसकी मंशा मिलने की नहीं थी। इसी कारण वह मिलने के बजाय इधर-उधर घुम रहा था और अनाप सनाप बोल रहा था। साथ ही एसपी ने कहा कि पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने के लिए गुहार लगाया है। आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के दर्ज मुकदमें में परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी कारण पुलिस के अनुसंधान में आये अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रहीं है। एसपी ने रोहित की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच का कार्य सीआईडी को भेजा जा रहा है। जहां तक पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया उसके आगे अब सीआईडी अनुसंधान कर मामले का खुलासा करेगी और आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करेगी।

Share This Article