CISF जवान की ट्रक से टक्कर में मौत, मुंबई में थे पोस्टेड, छुट्टी में आए थे घर

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-कटिहार जिला के मनिहारी थाना अंतर्गत मनिहारी निवासी सीआईएसएफ जवान जितेंद्र कुमार पासवान का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रात में एक बर्थडे पार्टी में भोज खाने के बाद, वे अपनी अपाचे बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक एक ट्रक से पीछे से टकरा गई, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जितेंद्र कुमार पासवान की उम्र 37 वर्ष थी, और वे सीआईएसएफ में मुंबई में पोस्टेड थे। उनके पिता दशरथ पासवान और माता सुमित्रा देवी हैं। उनका घर मनिहारी के रेलवे कॉलोनी के वार्ड 5 में स्थित है। जितेंद्र कुमार अपने पीछे पत्नी सोनम कुमारी, तीन वर्षीय बेटी जेसी कुमारी, और पांच महीना का बेटे ज्ञान कुमार को छोड़ गए हैं। उनकी शादी 2011 में हुई थी।

यह हादसा बेहद दुखद और त्रासद है। अहले सुबह तीन बजे के करीब, मनिहारी थाना के ड्राइवर ने देखा कि जितेंद्र कुमार पासवान अपनी बाइक के साथ सड़क पर औंधे मुंह ट्रक में टकराकर गिरे हुए थे। इस स्थिति को देखकर स्थानीय युवकों ने तुरंत उन्हें मनिहारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों का मानना है कि सड़क किनारे ट्रकों को गलत तरीके से पार्क करने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है, और येसी ही घटना के कारण जितेंद्र कुमार पासवान को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इन ट्रकों की अनियमित पार्किंग पर नियंत्रण किया गया होता, तो इस त्रासदी से बचा जा सकता था।

Share This Article