सैनिटेशन और जल निकासी की समस्या पर नगर परिषद का जोर,64 कैमरों से रखा जा रहा शहर पर नजर

Patna Desk

कैमूर जिला के भभुआ शहर में सैनिटेशन और जल निकासी की समस्या पर नगर परिषद का जोरो से काम हुआ शुरू,64 कैमरों से रखा जा रहा भभुआ शहर पर नजर, साथ शहर के सुंदरी कारण पर भी कर रहा नगर परिषद काम, जिसपर जानकारी देते हुए भभुआ नगर परिषद पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि भभुआ शहर में सैनिटेशन और जल निकासी को लेकर काम शुरू हो चुका है।

इसके साथ ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 22 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे शहर के विधि व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है, इसमें कुछ संवेदन शील जगह भी है जिसपर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखा जा रहा है, इसके साथ ही सम्राट अशोक भवन निर्माण का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है, इसके साथ ही लैंगफिग साइड पर डंपिंग बनाने के लिए भी निविदा प्रकाशित कर दिया गया है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत सभी प्रकार के फाइल तैयार कर दिया गया है ताकि आने वाले समय में गली नली और जल जमाव की समस्या से निजात मिल सके , इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय बारिश के दिनों में जो भभुआ शहर के एकता चौंक सदर अस्पताल सहित कई ऐसे दो तीन जगह हैं जहां जल जमाव हो जाता है वहां बड़ा नाला का निर्माण बनाने को लेकर पटना कागज भेज दिया गया है, उसपर जैसा आदेश आता है तो उसी अनुसार कार्रवाई किया जाएगा, इसके साथ ही शहर में साफ सफाई लाइट सहित सुंदरी करण पर काम किया जा रहा है।

Share This Article