दो जवानों में भिड़ंत, कर दी एक-दूसरे पर फायरिंग, फिर..

Sanjeev Shrivastava
NEWSPR डेस्क। चतरा CRPF 190 बटालियन के दो जवानों ने एक-दूसरे पर फयरिंग कर दी. इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सिमरिया स्थित कोविड-19 आइसोलेशन भवन की है. पुलिस घटना के कारणों के पड़ताल में जुट गई है. सूचना मिलते ही SP ऋषव झा और CRPF के वरीय अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए.
खबर UPDATE हो रही है… 
Share This Article