CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज,सीपेट के बने प्रशासनिक भवन और वृद्ध आश्रम भवन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन।

Patna Desk

 

भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का कार्यक्रम भागलपुर जिले में होना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी दौरान आज खीरी बांध पंचायत के सालेहपुर सामुदायिक भवन में सभी विभागों के द्वारा शिविर लगाकर पंचायत के लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। जिसको लेकर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी कैंप में मौजूद हो कर लोगों की समस्या को सुनकर ऑन स्पोर्ट निपटारा कर रहे हैं।

वही कैंप के दौरान जिलाधिकारी भी पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका तुरंत निपटारा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते नजर आए। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान सीपैट के बने प्रशासनिक भवन और वृद्ध आश्रय भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना है। वहीं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अन्य विकास के कार्य किए जा रहे हैं।

Share This Article