PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, उनकी पार्टी जदयू के साथ जा रही है जेडीयू की पार्टनर के रूप में अब उनकी पार्टी आगे काम करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेडीयू-एनडीए (NDA) का हिस्सा है, इसलिए आज से मैं भी अपने आप को एनडीए का हिस्सा मानता हूं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है उन्होंने किसी तरीके की कोई शर्त भी जदयू के सामने नहीं रखी है। बता दें इससे पहले वह सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए गए थे। वहीं इस घोषणा से पहले ये अटकले चल रही थी कि 3 सितंबर को जीतन राम मांझी बड़ा ऐलान करेंगे। लेकिन आज ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। हलांकि इसके लिए जीतन राम माझी ने प्रेस कांफ्रेंस कर NDA में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। वहीं इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जहां मांझी ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जमकर तारिफ की, तो दूसरी तरफ महागठबंधन और लालू प्रसाद यादव को लेकर खुब आग उगला। उन्होंने कहा कि लालू के गलत चक्कर मे पड़ के मैं महागठबंधन में चला गया था। जहां सिर्फ भाई-भतीजा ही चलता है ।
दरअसल मांझी ने कहा अपने औपचारिक घोषणा के ऐलान को लेकर कहा कि ये घोषणा कल होने वाली थी। लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना था कि आज ही किया जाए और इसलिए यह ऐलान आज किया गया है। इस दौरान माझी ने RJD के द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि उनके बेटे को MLC बनाना किसी तरह का ऐहसान नहीं हैं। बल्कि उनका बेटा इस पद के लिए काबिल है।
पटना से अविनाश पांडेय की रिपोर्ट