CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, जाने क्या कुछ कहा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 20 घंटे के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है कि जनता मालिक है. उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है. मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ.

बीजेपी हेड क्वार्टर में जश्न का माहौल:

बिहार विधानसभा में मिले बहुमत के बाद आज बीजेपी हेड क्वार्टर दिल्ली में जश्न का माहौल है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जीत को लेकर फूले नहीं समा रहे. कार्यकर्ताओं का भी जोश हाई है.

बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है:-

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार ने विकास को पसंद किया. जंगलराज को नकार दिया है. बिहार में जो लोग पूछते थे ‘का बा’ उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है. अब उन्हें जवाब मिल गया है. बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. और प्रधानमंत्री हरसंभव मदद के लिए खड़े हैं.

 

CHANDRMOHN

 

Share This Article