समृद्धि यात्रा के तहत मधुबनी पहुंचे सीएम नीतीश, ₹391 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को समृद्धि यात्रा के तहत मधुबनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के लिए 391 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं, किसानों और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा समेत पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

मॉडल सदर अस्पताल बनेगा अतिविशिष्ट, डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर सख्ती

नीतीश कुमार ने मधुबनी के मॉडल सदर अस्पताल को अतिविशिष्ट अस्पताल में बदलने की घोषणा की। इसके साथ ही सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने के लिए सख्त नीति बनाने की बात कही, ताकि आम लोगों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज और मॉडल स्कूल का ऐलान

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मधुबनी जिले के सभी 21 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज और मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। इससे स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे जिलों या राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इस फैसले को मिथिलांचल क्षेत्र के शैक्षणिक विकास की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

युवाओं को रोजगार पर जोर, कौशल विभाग बनेगा

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के लक्ष्य को दोहराया। इसके लिए अलग से कौशल विभाग गठित करने की घोषणा की गई, जिससे युवाओं को आधुनिक तकनीक और हुनर का प्रशिक्षण मिल सके।

पंचायत स्तर पर दूध संग्रह केंद्र, 1024 नई दुग्ध समितियां

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी पंचायतों में दूध संग्रह केंद्र खोलने का ऐलान किया। इसके साथ 1024 नई दुग्ध समितियों का गठन किया जाएगा, जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में इजाफा होगा।

पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा देने की योजना

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुगरवे बियर रिवर फ्रंट, मिथिला हाट के विस्तार, फुलहर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और लौखी में एसईजेड के निर्माण की घोषणा की। इन परियोजनाओं से मधुबनी में पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

एक्सप्रेसवे, रिंग रोड और बस अड्डे से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

नीतीश कुमार ने बिहार में पांच नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा मधुबनी रिंग रोड, नया बस अड्डा और पश्चिम कोसी नहर के विस्तार जैसी योजनाओं से जिले की यातायात और सिंचाई सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

Share This Article