NEWSPR डेस्क। पटना सचिवालय संवाद में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास एवम आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवम उद्घाटन किया। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से तमाम योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान संबोधन में कहा कि ‘बिहार में शहरी आबादी में भारी बढ़ोतरी’ हुई है।
‘नगर निकायों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ी है। ‘अब शहरी निकायों में भी बढ़ेगी भागीदारी। इसके अलावा कहा कि जगहों का ‘नाम स्मार्ट नहीं, काम भी होना चाहिए स्मार्ट। ‘4 शहरों को इस श्रेणी में रखा गया है। इन शहरों की सूरत बदलने के लिए तेजी से काम करें।