News PR Live
आवाज जनता की

सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान किया झंडोत्तोलन, कहा ‘लोगों में भय नहीं बल्कि सजगता जरूरी’

- Sponsored -

- Sponsored -

आजादी के जश्न में पटनावासी डूब चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गांधी मैदान में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया। इस दौरान वे 11 टुकड़ियों की परेड की सलामी ली। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद बिहार वासियों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। लोगों में भय नहीं बल्कि सजगता जरूरी है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क जरूर पहने। इस दौरान कोरोना वायरस पर सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि यह किसी को नहीं पता था कि ऐसी स्थिति आएगी। ऐसा पहली बार हुआ है। शुरुआत में लगा कि मार्च के अंत में कोरोना खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा बताया जा रहा था कि 35 डिग्री से ऊपर के तापमान में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा, लेकिन इस साल मानसून 15 जून से पहले आ गया और सिर्फ 7 दिन ही ऐसा रहा जब तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा।

- Sponsored -

- Sponsored -

हालांकि इस दौरान नीतीश कुमार ने कई ऐलान भी किएं हैं। बता दें आपको कि उन्होंने छात्रों के लिए बड़ी बात कही। नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद बिहार वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैट्रिक और इंटर को छोड़कर सभी छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोशन दिया जाएगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि लोग अपराध की बात करते हैं। बिहार में अपराध बहुत नियंत्रित हुआ है। आप कुछ भी के लीजिए लेकिन कुछ आदमी बड़ बड़ करेगा ही। हर थाना प्रभारी को हर सप्ताह मीटिंग करना है और जायजा लेना है कितने काम किए गए।

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सिर्फ पासधारक ही गांधी मैदान समारोह में पहुंचे। इस बार झांकियां नहीं निकलीं। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में कोरोना के साये के बीच राजधानीवासी घरों में रहकर ही आजादी का पर्व मना रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.