मुजफ्फरपुर की सभा में गुस्से में लाल हुए मुख्यमंत्री नीतीश, संबोधन के वक्त दो जनप्रतिनिधी आपस में भिड़े

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री समाज आधार अभियान के तहत मुजफ्फरपुर के MIT कॉलेज में जीविका दीदी को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ही मंच के बगल में कुछ दूरी पर जनप्रतिनिधियों के दो गुट आपस मे भिड़ गए। इनके बीच आखिर झगड़ा क्यों हुआ इसका अबतक पता नही चल पाया है।

झगड़े को देखते देखते दोनों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। पलभर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। इस पर सीएम नीतीश ने मंच से कहा- जिन्हें सभा नहीं सुननी वह यहां से जा सकते हैं। हंगामा होता देखकर SSP जयंतकांत मंच से उतरकर फौरन नीचे आए। भीड़ में घुसकर उन्होंने खुद से सभी को अलग हटाया।

उन्हें समझाकर किसी तरह से शांत कराया गया। SSP के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ। मुख्यमंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान हंगामा हुआ। उन्होंने हंगामा होता देख मंच से ही कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिन्हें जाना है वो जाएं। संबोधन नहीं सुनना है तो चले जाएं यहां से। लेकिन, इस तरह से माहौल को खराब नहीं करें, इस तरह इस अभियान में बाधा उत्पन्न नहीं करें। इसके बाद वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article