NEWSPR डेस्क। पटना में आज जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से रुबरु हुए। जिस दौरान उन्होंन कई मुद्दों पर अपना बयान दिया। इसी बीच पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम पर उन्होंने बयान देते हुए केंद्र सरकार को उसका जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम केंद्र सरकार बढ़ा रही है। पूरे देश भर में इसकी कीमत बढ़ रही है।
इसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते। अभी लोगों को बढ़ रहे दाम से तत्काल राहत नहीं मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि पिछले साल दिवाली पर केंद्र सरकार के बाद बिहार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत कमी की गयी थी। इसके अलावा एमएलसी को लेकर कहा जिसकी आज शपथ और सदस्यता ग्रहण हो चुकी। वहीं सरकार द्वारा कोविड से मौत में आर्थिक मदद दिए जाने को लेकर कहा कि जिनकी कोरोना से मौत हुई है, उनके परिजनों की आर्थिक मदद दी जा रही है। राहत के तौर पर उन परिवारों को साढ़े चार लाख रुपये दिये जा रहे।