NEWSPR DESK: जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आज जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह समेत सभी लोग मौजूद रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान कर्पूरी ठाकुर से ज्यादा जेडीयू नेताओं ने अपनों और विपक्ष पर हमला बोला. यानी इशारों ही इशारों में बीजेपी और आरजेडी पर हमलावर दिखे.
आरसीपी सिंह ने संबोधन के दौरान कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि फलां ने गरीब गुरबों की आवाज दी, तो क्या उससे पहले लोग गूंगा जन्म लेते थे. क्या बिहार की स्थिति बनाकर इनलोगों ने कर दिया था, जगजाहिर है. हमारे नेता नीतीश कुमार ने जो गरीब गुरबों के लिए किया वो किसी ने नहीं किया. आज सही मायने में कर्पूरी जी के कार्यों को कोई आगे बढ़ा रहा है, तो वो नीतीश कुमार ही हैं. उन्होंने आगे कहा कि लोग बोलते हैं चुपा वोटर, साइलेंट वोटर, ये क्या होता है, अब सबको चुप्पी तोड़नी होगी. उन्हें गांव-गांव जाकर समझाना होगा. इसके लिए पार्टी बहुत जल्द रथ यात्रा निकालने जा रही है. जो बिहार के गांवों में घूम घूमकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
तो वही नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जो आरसीपी बाबू ने कहा वो बिल्कुल सही कहा है. अब सबको बताने की जरूरत है कि हमलोगों ने क्या-क्या किया है, और क्या-क्या कर रहे हैं. सोशल मीडिया का दौर है, बहुत खतरनाक है. बहुत सारे लोग इसपर एंटी सोशल काम कर रहे हैं.सबको चुप्पी तोड़ने की जरूरत है. काम के बारे में लोगों को बताइए. ये साइलेंट वोटर क्या है. सबको सोशल मीडिया पर एक्टिव होना होगा. मोबाइल का युग है, फोटो खींचकर सबको दिखाइए. तब लोग जानेंगे कि हमलोग क्या-क्या कर रहे हैं. बहुत लोग ठीक से जान भी नहीं पा रहे हैं.