CM नीतीश करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

Patna Desk

NEWSPR /DESK : कोरोना की दूसरी लहर के बाद बिहार के लोग अब बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. ऐसे में आज सीएम नीतीश कुमार पटना से दिन में 11 बजे हवाई सर्वेक्षण के लिए निकलेंगे. वह बाढ़ प्रभावित जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जिस तरीके से बाढ़ लोगों को परेशान कर रहा है उम्मीद की जा रही है कि नीतीश कुमार कोई राहत का ऐलान भी कर सकते हैं l

 

बिहार के उत्तरी इलाके में एक बड़ी आबादी हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ की तबाही झेल रही है. मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का पानी बड़ी तेजी से इलाकों में चल रहा है. शहर की उत्तरी सीमा पर बसे शेरपुर पंचायत के कई गांव में बूढ़ी गंडक का पानी घुस चुका है. इसी तरह शिवहर जेल के आसपास भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है l

 

Share This Article