मुख्यमंत्री नीतीश बोले- विवादित बयान देने पर मंत्रियों को फोन लगा देते हैं हम, धर्म के नाम पर विवाद करने वाला हर व्यक्ति गलत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार के बाद आज बातचीत की। उन्होंने कई मुद्दे पर अपना बयान दि। वहीं हनुमान जयंती के मौके पर देश के अलग अलग हिस्से खास कर दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर चिंता और दुख जताया। इसके अलावा कहा कि बिहार में इन सब बातों को हम जगह ही नहीं देते बिहार में माहौल एकदम शांतिपूर्ण है।

नीतीश कुमार ने कहा कि धर्म में तालमेल का होना बेहद जरूरी है।  विवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए बिहार इस मामले में उदाहरण रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि यहां सभी धर्मों को अपने अपने मुताबिक काम करने की इजाजत है। हमारा देश धर्मनिरपेक्ष और मजहबी आधार पर लोगों को यह अधिकार मिला हुआ है।

नीतीश कुमार ने कहा कि आज जो लोग विपक्ष में बैठे हैं वह भले ही सवाल कर ले लेकिन उनको भी मालूम है कि उनके शासन में रहते बिहार में क्या कुछ हुआ है। इसके अलावा कहा कि उनके मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगी इस बाबत बयान देते रहते हैं, नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कोई ऐसा बयान देता है तो मुझे बता दीजिए.. मैं सीधे फोन पर पूछ लूंगा। नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अपने सभी सहयोगियों को स्पष्ट कर रखा है कि कोई विवादित बयान ना दें।

Share This Article