CM नीतीश ने बिहार के लाल की शहादत को किया नमन, परिजनों को 11 लाख रुपये देने की घोषणा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुई आतंकी घटना में शहीद मुंगेर के जवान विशाल कुमार की शहादत को सीएम नीतीश कुमार ने नमन किया है। उन्होंने आतंकियों से हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 132वीं बटालियन के जवान विशाल कुमार की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ हैं।

सीएम ने शहीद जवान के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से 11 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ कांस्टेबल विशाल कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना लाया गया। शहीद के पार्थिव शरीर को जब पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया तो बिहार में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, पटना के डीजीपी एसके सिंघल, पटना के डीएम और एसएसपी वहां मौजूद थे।

 

Share This Article